Movie prime

आईफोन को लेकर बड़ा अपडेट, मई से कुछ आईफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

आईफोन को लेकर बड़ा अपडेट, मई से कुछ आईफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp
 

iPhone :यदि आपके पास कोई पुराना आईफोन है और उसमें iOS 15.1 या उससे पुराना वर्जर है तो फिर अगले महीने से आपके फोन पर WhatsApp नहीं चलेगा। दरअसल आईफोन कंपनी ने अपने साफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है। आईफोन कंपनी मई 2025 से WhatsApp का सपोर्ट बंद करने जा रही है। नई पॉलिसी के बदलाव के बाद iPhone 5s iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। 


यदि आपके पास आईफोन है तो फिर आपको पता होना चाहिए कि यह कितना पुराना है और इसका वर्जन कौन सा है। मई महीने से आईफोन के पुराने वर्जन WhatsApp को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसा पॉलिसी के बदलाव के कारण हुआ है। फिलहाल iOS 12 और उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले आईफोन का सपोर्ट करता है, लेकिन इस बदलाव के बाद iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp को नहीं चला पाएंगे। ऐसा सिक्योरिटी को देखते हुए किया गया है। पिछले दिनों आईफोन की सिक्योरिटी को लेकर कुछ सवाल उठे थे, इसलिए कंपनी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। 


पुराने फोन में अपडेट नहीं होगा
फोन बनाने वाले एप्पल कंपनी ने खुद इन पुराने आईफोन के लिए साफ्टवेयर अपडेट करना बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि पुराने वर्जन के फोन अब वर्जन अपडेट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इन फोन पर काफी कुछ बंद हो सकता है। समय-समय पर सभी एप अपने-अपने अपडेट जारी करते रहते हैं। नए अपडेट चलाने के लिए फोन का वर्जन भी सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन आईफोन ने अपने पुराने फोन में अब वर्जन अपडेट करना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इन डिवाइस की सिक्योरिटी खतरे में आ सकती है। पिछले महीने WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए कुछ नए अपडेट किए हैं। अभी एक नया अपडेट किया गया है, जिसमें चैट को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता। 


WhatsApp ने किए सुधार
मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ नए फीचर्स अपडेट किए हें। इसमें खासकर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है। यूजर पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के साथ अपनी चैट्स को ज्यादा सुर​क्षित बना सकते हैं। इसके अलावा गायब होने वाले मैसेज में भी सुधार किया गया है। वहीं कंपनी ने एक खास साइलेंस अनोन कॉलर्स वाला जबरदस्त फीचर्स भी पेश किया है। यह अनजान कॉल को ब्लॉक करता है।