Movie prime

यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बड़ी अपडेट, मोनेटाइजेशन नियमों में बदलाव तय

 

YouTube Update: यूट्यूब अब अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। ये बदलाव खासतौर पर उन वीडियो पर लागू होंगे जो बिना मेहनत के, थोक में बनाए जाते हैं या बार-बार एक जैसे नजर आते हैं। कंपनी का कहना है कि अब ऐसे कंटेंट पर नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ी तो उनकी कमाई रोक दी जाएगी। ये नए नियम 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे।

यूट्यूब ने कहा है कि वह हमेशा से चाहता है कि क्रिएटर्स अपना ओरिजिनल और मेहनत से बना कंटेंट बनाएं। दोहराए गए या दूसरे के वीडियो को थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड करना अब जोखिम भरा हो सकता है।ऐसे वीडियो जिनमें सिर्फ क्लिकबेट थंबनेल होते हैं, या जो बार-बार एक जैसे टेम्पलेट पर बनाए गए हों, अब मोनेटाइज नहीं किए जाएंगे। माना जा रहा है कि AI से बनाए गए वीडियो, जैसे किसी के वीडियो पर AI की आवाज में रिएक्शन देना, भी इस नियम के दायरे में आ सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर हों और पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम या पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ Shorts व्यूज हों।

कंपनी का ये कदम प्लेटफॉर्म पर असली और क्वालिटी कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए है।