बाजार में बड़ा उलटफेर, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 39 पैसे मजबूत
सोमवार को बाजार खुलते ही भारतीय रुपये ने बड़ा उलटफेर कर दिया। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को 39 पैसे मजबूत होकर 84.18 पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी, घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान और कच्चे तेल की घटती कीमतों को माना जा रहा है। यदि इसी प्रकार रुपये का रुख रहा तो भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी। कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने भारतीय रुपये को काफी सपोर्ट दिया है। इससे डॉलर इंडेक्स फिसल गया और रुपया मजबूत हुआ है।
जब बाजार खुला तो भारतीय रुपया 84.45 प्रति डॉलर खुला था। कारोबार के दौरान यह 84.47 के निचले स्तर तक भी गया। इससे पहले शुक्रवार को भी भारतीय रुपये में काफी उतार-चढ़ाव रहा। इस समय यह 84 रुपये प्रति डॉलर के सात माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बाद में लाभ गंवाकर 84.57 प्रति डॉलर पर तीन पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे
इस समय कच्चे तेल की कीमतें 59.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। इससे भी भारतीय रुपया मजबूत हो रहा है। डॉलर का जो इंडेक्स है, वह छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दिखाता है, उसमें 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 99.76 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में भी 3.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 59.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल की कीमतें इस समय अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे भारतीय रुपये को काफी सपोर्ट मिल रहा है।