Movie prime

कम निवेश में बड़ा फायदा! इस बिजनेस की मांग कभी नहीं घटती

 

Business Idea: अगर आप घर से ही कम लागत में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसकी मांग पूरे साल बनी रहे, तो बोनसाई प्लांट की खेती एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप केवल 20 हजार रुपये की शुरुआती लागत में शुरू कर सकते हैं और इससे हर साल 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई संभव है।

बोनसाई एक सजावटी पौधा होता है, जिसे घरों, ऑफिसों और गिफ्ट के रूप में काफी पसंद किया जाता है। इसे वास्तु और ज्योतिष के अनुसार भी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि इसकी मांग हर मौसम में बनी रहती है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने घर की छत या खाली जमीन पर एक छोटी सी नर्सरी बनानी होगी। इसमें आपको रेतीली मिट्टी, साफ पानी, गमले, कांच या मिट्टी के पॉट, पतला तार, कंकड़ और छायादार जाली जैसी कुछ जरूरी चीजें जुटानी होंगी।

हालांकि बोनसाई तैयार होने में 2 से 5 साल का समय लगता है, लेकिन एक बार तैयार हो जाने पर यह बाजार में लागत से 50–70% ज्यादा दाम में बिक सकता है।सरकार भी इस खेती को बढ़ावा देती है और लागत का 50% तक अनुदान देती है। खेती की शुरुआत से पहले आप नजदीकी कृषि विभाग या नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ताकि जरूरी मार्गदर्शन और सब्सिडी की जानकारी मिल सके।