यस बैंक और बंधन बैंक के शेयरों पर बड़ा असर, जारी हुए Q1 के नतीजे – जानिए बैंकों की रिपोर्ट
Share Market: आज शेयर मार्केट की शुरुआत कुछ हद तक स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन यस बैंक और बंधन बैंक के शेयरों में खास गतिविधि देखने को मिल सकती है। दोनों बैंकों ने हाल ही में अपने Q1 के परिणाम जारी किए हैं, जिनमें उनके व्यवसाय की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है।
यस बैंक की तिमाही रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके लोन और डिपॉजिट में गिरावट आई है। लोन की मात्रा पिछले तिमाही के 2.46 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जबकि डिपॉजिट में 3 प्रतिशत की कमी आई है और यह 2.75 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस बैंक के शेयर की कीमत वर्तमान में लगभग 20 रुपये के आसपास है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका शेयर भाव और नीचे जा सकता है।
वहीं, बंधन बैंक ने सकारात्मक और मिश्रित दोनों तरह के संकेत दिए हैं। उनका डिपॉजिट Q1 में 1.55 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत से ज्यादा है। तिमाही आधार पर भी इसमें 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बंधन बैंक की वित्तीय स्थिरता भी मजबूत बनी हुई है, और उनका लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 178% के आसपास है। बैंक के शेयरकी कीमत इस समय लगभग 183 रुपये है और हाल के ट्रेडिंग सेशनों में इसकी कीमतों में बढ़त देखी गई है।
(नोट: यह जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना आवश्यक है।)