Movie prime

सोने में 3340 रुपये की बड़ी गिरावट, चांदी भी 1631 रुपये फिसली, आगे भी घट सकते हैं दाम

Big fall of Rs 3340 in gold, silver also slipped by Rs 1631, prices may fall further
 

 सोने व चांदी के रेटों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमतों में 3 हजार 340 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही सोने का भाव 93 हजार 076 रुपये तक आ गया। वहीं चांदी में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई। चांदी भी सोमवार को 1631 रुपये टूटकर 94 हजार 95 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई। 21 अप्रैल को सोने ने 99 हजार 100 का आंकड़ा छूकर तथा चांदी ने 1 लाख 934 का आंकड़ा छूकर 28 मार्च को ऑल टाइम हाई बनाया था। 


इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 3340 रुपये प्रति दस ग्राम कम होकर 93 हजार 76 रुपये पर पहुंच गई। वही रविवार तक सोने की कीमत 96 हजार 416 रुपये प्रति दस ग्राम तक थी। चांदी का भाव भी 1631 रुपये गिर गया। अब चांदी का भाव 94 हजार 95 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गया है। इससे पहले चांदी का भाव 95 हजार 726 रुपये था। पिछले दिनों सोने व चांदी की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। अब निवेशक सोने व चांदी को बेचकर अपना प्रोफिट बुक कर रहे हैं। इसी कारण सोने व चांदी की कीमतों में कमी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में शॉर्ट टर्म में सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद फिर से सोने के दामों में तेजी आएगी। 


देश के महानगरों में सोने की कीमत
यदि हम देश के महानगरों की बात करें तो उनमें सोने की कीमतों में कुछ अंतर है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 30 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 930 रुपये प्रति दस ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 880 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम है। कोलकात्ता की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 880 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 800 रुपये दर्ज की गई हैं। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 880 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम है। भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 930 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 88 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई है।