Movie prime

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, एक ही दिन में 2375 रुपये गिरा सोना, चांदी में भी गिरावट

 

 सोने व चांदी के रेटों में वीरवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के दामों में 2375 रुपये प्रति दस ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वीरवार को सोने का भाव 91 हजार 484 रुपये तक आ गया। बुधवार को सोने की कीमत 93 हजार 859 रुपये थी। वहीं चांदी में भी एक ही दिन में 2297 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। चांदी भी अब 94 हजार 103 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई है। बुधवार को चांदी की कीमत 96 हजार 400 रुपए प्रति किलोग्राम थी। सोने ने 21 अप्रैल को 99 हजार 100 और 28 मार्च को चांदी ने 1 लाख 934 का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।


देश के महानगरों में सोने की कीमत
यदि हम देश के महानगरों में सोने की कीमतों की बात करें तो यह कुछ अंतर के साथ अलग-अलग हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 94 हजार 80 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 86 हजार 250 रुपये दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 930 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 86 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 930 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 930 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 86 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम रही। 


इस साल सबसे ज्यादा दिया सोने ने रिटर्न
इस साल हम यदि सोने द्वारा दी गई रिटर्न की बात करें तो यह 20 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है। 31 दिसंबर को सोने का भाव 76 हजार 162  रुपये प्रति दस ग्राम था, जो आज 91 हजार 484 रुपये है। इसी प्रकार चांदी का भाव भी 31 दिसंबर 2024 को 86 हजार 17 रुपये था, जो आज 94 हजार 103 रुपये है। इस साल अब तक सोने ने 20.12 प्रतिशत तथा चांदी ने भी 9.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 


साल के अंत तक बढ़ सकता है भाव
मार्केट जानकारों के अनुसार साल के अंत तक सोने का भाव 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है। यदि फिर से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू हो गया तो मंदी की आशंकों के चलते सोने का भाव 3700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। भारत में यह कीमत एक लाख 10 हजार रुपये हो सकती है। इसके अलावा सब कुछ ठीक रहा तो सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आएगी।