वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा झटका, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों को घटाया, देखे आज से लागू नई ब्याज दर
SBI FIXED DEPOSIT : इंडिया के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शॉर्ट टर्म अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी है। नई फिक्स्ड डिपॉजिट दरें आज से लागू हो गई है। आपको बता दें कि 40 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय की फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है।
आईए जानते हैं इस लेख के द्वारा किस अवधि की फिक्स डिपॉजिट पर अब कितना ब्याज मिलेगा
State Bank of India latest fix deposit rate
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने तीन कम समय वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 40 दिनों से 179 दिनों की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.05% से कम करके 4.90% कर दी है।
स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 180 दिनों से 210 दिनों के समय के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.80 प्रतिशत से कम करके 5.65% कर दी गई है।
इसी प्रकार 211 दिनों से 1 साल से कम समय के लिए बैंक में सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.05% से घटाकर 5.90 %कर दी है।
State Bank of India senior citizen fixed deposit rate
सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स डिपाजिट दर में 15 बेसिक प्वाइंट की कमी कर दी गई है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की फिक्स डिपाजिट के लिए ब्याज दर 5.55% से घटाकर 5.40% कर दी है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 6.30 ब्याज दर घटाकर 6.15% कर दिया है।
211 दिनों से 1 साल से कम समय के लिए बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.55% से घटाकर 6.40% कर दी है।