Movie prime

Bentley की भारत में शानदार शुरुआत: लग्जरी कार ब्रांड के शोरूम जल्द इन प्रमुख शहरों में होंगे लॉन्च

 

Bentley: Skoda Auto Volkswagen India Private Limited (SAVWIPL) ने आधिकारिक घोषणा की है कि मशहूर ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड Bentley अब उनके ग्रुप का छठा ब्रांड बन चुका है। इस महीने से SAVWIPL भारत में Bentley कारों का इंपोर्ट, डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विसिंग पूरी तरह अपने हाथ में लेगा। यह कदम भारत में बढ़ते लग्जरी कार मार्केट को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

ब्रांड की सभी गतिविधियाँ अब "Bentley India" नामक नई इकाई के अंतर्गत संचालित होंगी, जो SAVWIPL का ही हिस्सा होगी। इस यूनिट की जिम्मेदारी ब्रांड की भारतीय रणनीति, मार्केटिंग, रिटेल नेटवर्क और आफ्टर-सेल्स सर्विस को संभालने की होगी। Bentley India के ब्रांड डायरेक्टर एब्बी थॉमस बनाए गए हैं, जो देश में ब्रांड के विस्तार का नेतृत्व करेंगे।

नई शुरुआत के तहत Bentley के शोरूम देश के तीन प्रमुख शहरों – बंगलूरू, मुंबई और दिल्ली – में खोले जाएंगे। ये डीलरशिप भारत के हाई-एंड कस्टमर्स को Bentley की क्लासिक डिजाइन, लग्जरी फिनिश और दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव कराएंगी। SAVWIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पियूष अरोड़ा ने कहा कि Bentley का परिवार में आना उनकीप्रीमियम पेशकश को और मजबूत करता है।

Bentley पिछले दो दशकों से भारत में मौजूद है, लेकिन अब उसे मिलेगा एक मजबूत लोकल सपोर्ट, जिससे ग्राहकों को वर्ल्ड-क्लास सर्विस के साथ एक प्रीमियम ओनरशिप एक्सपीरियंस मिलेगा। SAVWIPL के नेतृत्व में Bentley India लग्जरी कार बाजार में एक नया मानक स्थापित करने की ओर अग्रसर है।