Movie prime

Bentley EXP 15: पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक, तीन सीटों और दरवाज़ों वाला अनोखा डिज़ाइन

 

Bentley EXP 15: Bentley ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की एक झलक पेश की है, जिसे कंपनी ने EXP 15 कॉन्सेप्ट नाम दिया है। यह कॉन्सेप्ट कार भविष्य की Bentley इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिज़ाइन कैसा होगा, उसका संकेत देती है। इस बार कंपनी ने पारंपरिक स्टाइल को छोड़कर एक नया, आकर्षक और मॉडर्न डिज़ाइन अपनाया है।

bentley

EXP 15 का एक्सटीरियर पुराने जमाने की Speed Six से प्रेरित है, लेकिन इसमें काफी कुछ नया भी है। गोल हेडलाइट्स की जगह अब पतली वर्टिकल LED लाइट्स दी गई हैं। ग्रिल में डिटेलिंग के लिए डायमंड मोटिफ तो रखा गया है, लेकिन यह अब पूरी तरह बंद और बैकलिट है।

bentlay

फ्रंट में लंबा बोनट, एक खास लगेज सेक्शन और स्टाइलिश एयर वेंट के साथ LED स्ट्रिप्स इसे और खास बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में उभरे हुए रियर आर्च, डुअल-टोन व्हील्स और कैमरा बेस्ड मिरर्स इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं।पीछे की तरफ पारंपरिक टेललैंप्स को हटाकर C-शेप LED लाइट्स दी गई हैं। स्पॉइलर में दिए गए एक्टिव एयरो फ्लैप्स इसे स्पोर्टी फील देते हैं।

bentlay1

इस कार का इंटीरियर भी काफी यूनिक है। इसमें तीन दरवाज़े और सिर्फ तीन सीटें हैं। सामने वाली पैसेंजर सीट हटाई गई है, ताकि ड्राइवर और पीछे बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह मिल सके। यहां पालतू जानवरों के लिए स्पेशल एरिया भी बनाया गया है। छत का हिस्सा भी खुल सकता है ताकि लोग खड़े होकर बाहर निकल सकें।

कार में पिकनिक सीट, शैम्पेन कूलर, पतली डिजिटल स्क्रीन और ढेर सारे बटन व डायल्स के साथ लग्जरी का भरपूर अहसास मिलता है।