आज बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे, जानिए अपने शहर की जानकारी
Bank Holiday: आज यानी 9 अगस्त, शनिवार को पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार है और इसी दिन बैंक भी बंद रहेंगे। RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI से लेन-देन जारी रहेगा। एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें भी पूरे दिन उपलब्ध रहेंगी।
अगस्त महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें वीकेंड की छुट्टियां और त्योहारों की वजह से छुट्टियां शामिल हैं। अगर बैंक जाना हो तो छुट्टियों की लिस्ट पहले देख लें।
अगस्त में बैंक बंद रहने वाले मुख्य दिन
आज, शनिवार – रक्षा बंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, शिमला, भुवनेश्वर)
13 अगस्त, बुधवार – पैट्रियट्स डे (इम्फाल)
15 अगस्त, शुक्रवार – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी (देशभर)
16 अगस्त, शनिवार – जन्माष्टमी (आईजोल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर)
19 अगस्त, मंगलवार – महाराजा बीर बिक्रम जयंती (अगरतला)
25 अगस्त, सोमवार – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव (गुवाहाटी)
27 अगस्त, बुधवार – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी)
28 अगस्त, गुरुवार – गणेश चतुर्थी/नुआखाई (भुवनेश्वर, पणजी)
ग्राहकों को सलाह है कि वे बैंकिंग के लिए डिजिटल विकल्पों का उपयोग करें और जरूरी काम पहले निपटा लें।