अगस्त में 14 दिन नहीं होंगे बैंकिंग कामकाज: रविवार, शनिवार और क्षेत्रीय छुट्टियों के चलते रहेगा असर
Jul 27, 2025, 11:51 IST
Bank Holiday: अगस्त में अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें 5 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। इसके अलावा 7 दिन विभिन्न जगहों पर त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।
अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो छुट्टियों से पहले या उनके बाद बैंक जाने की योजना बनाएं।
15 से 17 अगस्त तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, 16 अगस्त को जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती मनाई जाएगी, और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा असम जैसे कुछ राज्यों में 23 से 25 अगस्त तक भी बैंक काम नहीं करेंगे।
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान भी आप इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम की मदद से लेन-देन कर सकते हैं। इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।