Movie prime

Bank holiday July 2025 : अगर आप भी इस महीने में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो देख ले इस महीने छुट्टियों की लिस्ट

 

July 2025 bank holiday : जुलाई के महीने में बैंक की कई दिनों तक छुट्टियां रहने वाली है। अगर आप को भी बैंक में कोई काम है तो यह लेख आपके काम का हो सकता है। आरबीआई की लिस्ट के अनुसार इस महीने में बैंक की 13 दिनों तक छुट्टियां रहने वाली है।

इन 13 दिनों की छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार सहित रविवार की छुट्टियां भी शामिल की गई है आईए जानते हैं इस महीने में किस राज्य में कितने दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।


3 जुलाई को खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहने वाले हैं।

5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन मनाया जाएगा, इस कारण जम्मू और श्रीनगर में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक की छुट्टी रहेगी।


14 जुलाई को मेघालय में बेह दीनखलम का त्यौहार मनाया जाएगा इस कारण मेघालय के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।


16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला उत्सव मनाया जाएगा इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे। 


17 जुलाई को मेघालय में यु तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

19 जुलाई को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में सभी बैंक बंद रहेंगे।


28 जुलाई को सिक्किम में द्रुकपा त्से-जी का उत्सव मनाया जाएगा इसलिए सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

बैंक में छुट्टियां होने पर कैसे निपटाएं काम


अगर आपके राज्य में बैंक बंद है तो आप बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम घर बैठे भी कर सकते हैं इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है।

मोबाइल या लैपटॉप से आप एटीएम मशीन से पैसा निकालना किसी को पैसा ट्रांसफर करना इत्यादि काम घर बैठे ही कर सकते हैं।