Movie prime

Bajaj की 150cc पॉपुलर बाइक दो साल में हुई बंद, 2023 में हुई थी लॉन्च

 

Bajaj Pulsar N150: Bajaj Pulsar का नाम भारत में स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। वर्षों से Pulsar सीरीज ने प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अब कंपनी ने अपनी एक 150cc बाइक, Pulsar N150, को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इस निर्णय ने यह सवाल उठाया है कि क्या कंपनी ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है, या फिर इसके नए अपडेटेड मॉडल की योजना बनाई जा रही है।

Pulsar N150 क्यों बंद हुई?
Bajaj की Pulsar लाइनअप में दो 150cc मॉडल थे—Classic Pulsar 150 और Pulsar N150। N150 को Classic Pulsar 150 के स्पोर्टी विकल्प के रूप में पेश किया गया था और इसे Pulsar N160 जैसा डिज़ाइन और लुक्स दिया गया था। हालांकि, यह बाइक कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक बिक्री नहीं कर पाई।

साल 2025 के मई महीने में Bajaj ने कुल 15,937 यूनिट्स Pulsar 150 बेचीं, जिसमें Classic और N150 दोनों शामिल थे। एक साल पहले मई 2024 में यह आंकड़ा 29,386 यूनिट्स था, जो दर्शाता है कि एक साल में इसकी बिक्री में लगभग आधी कमी आई है। इसके मुकाबले Pulsar N160 और NS160 की बिक्री में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है, जो यह साबित करता है कि ग्राहकों ने 160cc मॉडल को ज्यादा पसंद किया है।

क्या आएगा नया Pulsar N150?
Bajaj Auto ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि Pulsar N150 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से हटाया है, और यह भी संभव है कि यह एक अस्थायी कदम हो। इसके बजाय, कंपनी इसका नया और अपडेटेड वर्शन पेश करने पर विचार कर रही हो।

Pulsar N150 के फीचर्स
Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन था, जो 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए थे।

अभी के लिए यह स्पष्ट नहीं है कि Pulsar N150 को पूरी तरह से बंद किया गया है या इसके जगह कोई नया मॉडल आ सकता है। Bajaj Auto का अगला कदम इस मामले में क्या होगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।