Movie prime

बाजार खुलते ही सेंसेक्स चढ़ा 1200 अंक, निफ्टी में भी आया उछाल

बाजार खुलते ही सेंसेक्स चढ़ा 1200 अंक, निफ्टी में भी आया उछाल
 

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को खुलते ही एकदम छलांग लगाई। सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं निफ्टी में भी अच्छी बढ़त देखी गई। बाजार के अच्छे अंकों के उछाल के साथ ही निवेशकों में खुशी का माहौल रहा। यह सब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए वापस लेने के बाद हुआ है। ऐसे में अब भारतीय निवेशकों ने काफी राहत मिली है। 


शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन है। सुबह नौ बजे जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स ने 1210.68 अंकों की उछाल लगाई। इसके साथ ही सेंसेक्स 75057.83 अंक पर पहुंच गया। यदि निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने भी 388.35 अंकों की बढ़त हासिल की। इसके बाद निफ्टी 22787.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है। वहीं बाजार के सभी सेक्टरोल इंडेक्टस ग्रीन निशान पर कारोबार करते देखे गए। 


चीनी पर बढ़ाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के 74 देशों पर लगाए गए अपनी टैरिफ को तीन महीने के लिए रोक दिया। अकेले चीनी पर ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ जारी रखा ब​ल्कि पहले से ज्यादा बढ़ा दिया। ट्रंप ने फिलहाल यह टैरिफ 9 जुलाई तक रोक लिया है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है।

 
रुपया भी मजबूती के साथ खुला
डॉलर में कमजोरी और तेल की घटती कीमतों के कारण शुक्रवार को रुपया भी मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर की बजाय रुपया 51 पैसे मजबूत हुआ और यह 86.17 के स्तर पर पहुंच गया। ट्रंप के टैरिफ को 9 जुलाई तक निलंबित किए जाने के कारण यह उछाल देखने को मिला है। निवेशकों काे उम्मीद है कि बाजार अब कुछ और ज्यादा बढ़त बनाएगा।