Movie prime

भारत में Aprilia के दो नए स्कूटर लॉन्च, प्रीमियम लुक और पावरफुल इंजन से हैं लैस

 

Aprilia Launch: दोपहिया वाहन निर्माता Aprilia ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्कूटर पेश किए हैं – SR 125 hp.e और SR 175 hp.e। दोनों ही स्कूटरों को स्टाइलिश लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।

Aprilia SR 125 hp.e

Aprilia SR 125 hp.e
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.21 लाख रुपये रखी गई है। इसका डिजाइन पहले वाले SR 125 जैसा ही है, लेकिन इसमें नए ग्राफिक्स और तीन नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं – मैट ब्लैक, ग्रे-मैट ब्लैक, और रेड-मैट ब्लैक। इसमें 124.45cc का इंजन है, जो 10.60 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-SMS अलर्ट, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें ऑल-LED लाइट्स और CBS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

Aprilia SR 175 hp.e

Aprilia SR 175 hp.e
यह पूरी तरह नया मॉडल है, जो दिखने में काफी हद तक SR 160 जैसा लगता है। इसे दो रंगों में लॉन्च किया गया है – मैट डार्क और ग्लॉसी व्हाइट। इसमें 174.7cc का इंजन है, जो 13.26 PS की पावर और 14.14 Nm टॉर्क देता है। इसमें TFT डिस्प्ले, कनेक्टिविटी फीचर्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।