Movie prime

Apple iPhone 17 launch 2025 : एप्पल ने आज Awe Dropping इवेंट आयोजन में आईफोन 17 के 4 मॉडल लॉन्च किये , जानिए i phone 17 की खासियत

Apple iPhone 17 launch 2025
 

iPhone 17 Pro, Air, Pro Max : new डिजाइन के साथ आएगा प्रो मॉडल( pro model)
iPhone 17 सीरीज के तहत कंपनी प्रो मॉडल के दो डिवाइस - iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करती है। इस बार कंपनी अपने प्रो मॉडल के डिजाइन में बदलाव करने वाली है। नए डिजाइन कंपनी के iOS 26 के लिक्विड ग्लास डिजाइन को फॉलो करेंगे।

एपल आज अपनी एनुअल लॉन्च इवेंट Awe Dropping आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज (latest iPhone 17 series)के मॉडल को लॉन्च करने वाला है। नए आईफोन के प्रो मॉडल के डिजाइन (iPhone pro model design) में कंपनी बदलाव करने वाली है।

iPhone 17 Series Launch : चार मॉडल होंगे लॉन्च

Apple iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च होंगे। इनमें स्टेंडर्ड iPhone 17 के साथ iPhone 17 Pro,  iPhone 17 Pro Max डिवाइस लॉन्च करेगी। इन सबके  साथ कंपनी नया iPhone 17 Air भी लॉन्च करेगी, जो स्लिम डिजाइन (slim design)के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह डिवाइस आज के इवेंट का हीरो प्रोडक्ट (Apple Hero product)होगा।


आईफोन 17air  स्पेसिफिकेशन

Apple अपने आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 series) में नया मॉडल एयर (iPhone new model air) भी लॉन्च करने वाला है। यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन है, जिसकी मोटाई 5.5mm है। इसके बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले, A19 चिप और 48 मेगापिक्सल का रियर camera मिलेगा।