Movie prime

अब NHAI की वेबसाइट पर मिल रहा है Annual FASTag Pass, सालभर नहीं देना होगा टोल टैक्स

 

NHAI Updates: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) जल्द ही एनुअल फास्टैग पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी NHAI की वेबसाइट पर पहले ही साझा कर दी गई है। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू की जाएगी।

इस पास के लिए 1 जुलाई 2025 से प्री-बुकिंग शुरू होने की संभावना है। यूज़र्स एनएचएआई की वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप के ज़रिए इसे बुक कर सकेंगे। बुकिंग के दो घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा।

इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए नया फास्टैग लेने की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा फास्टैग में ही यह सुविधा जोड़ी जाएगी। पास एक्टिव होने के बाद सालभर में 200 टोल-फ्री ट्रिप्स की अनुमति होगी, या एक साल तक की वैधता, जो पहले खत्म हो।

इस सुविधा से उन लोगों को सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा जो रोज़ाना या बार-बार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। अब उन्हें हर बार टोल देने या फास्टैग रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगी, स्टेट हाईवे पर नहीं।सरकार का उद्देश्य इससे टोल प्लाज़ा पर भीड़ कम करना और यात्रियों को सुविधा देना है।