गूगल-फेसबुक संग हाथ मिलाएंगे अंबानी, शुरू करेंगे Reliance Intelligence
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2025) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि कंपनी एक नई यूनिट लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम होगा रिलायंस इंटेलिजेंस। इस नई पहल को खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भारत को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस चार मुख्य लक्ष्यों के साथ काम करेगी। पहला, भारत में अगली पीढ़ी का AI इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना। इसके तहत जामनगर में गीगावाट-लेवल के AI डेटा सेंटर्स विकसित किए जाएंगे। ये पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर आधारित होंगे और देशभर में AI ट्रेनिंग व डिप्लॉयमेंट की ज़रूरतों को पूरा करेंगे।
दूसरा उद्देश्य, दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी को जोड़कर साझेदारी को मजबूत करना है। इसके लिए रिलायंस ने गूगल और मेटा (फेसबुक) के साथ रणनीतिक समझौता किया है। इस पार्टनरशिप का मकसद भारतीय यूज़र्स को बेहतर तकनीकी अनुभव उपलब्ध कराना होगा।
तीसरा लक्ष्य, भारत-केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्युशंस तैयार करना है। यह सेवाएँ आम उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायों और बड़े उद्यमों तक पहुँचेंगी। साथ ही शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों में AI आधारित सॉल्युशंस किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
चौथा मकसद, टैलेंट को अवसर देना है। रिलायंस इंटेलिजेंस शोधकर्ताओं, इंजीनियर्स और डिज़ाइनर्स के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार करेगी जहाँ वे अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल कर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स और सॉल्युशंस विकसित कर सकें।
इस तरह रिलायंस इंटेलिजेंस का लक्ष्य केवल बिज़नेस तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत को AI सेक्टर में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।