Movie prime

OnePlus 12 पर अमेजन दे रहा भारी छूट, फोन खरीदने का सही समय

Amazon is giving huge discounts on OnePlus 12, the right time to buy phone
 
OnePlus 12

OnePlus 12 :यदि आप इस समय फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जरा OnePlus 12 पर भी अपनी नजर डालें। इस समय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर इस फोन के साथ भारी छूट मिल रही है। यह फोन बैंक ऑफर के साथ छह हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन है, जो आपको और ज्यादा छूट दे सकता है। आप बैंक छूट के साथ इस फोन पर काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। इसके अलावा यह एक बेहतर फोन भी है। इसके फीचर्स भी खास हैं। इसका कैमरा, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और शानदार डिजाई आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। 


लांच प्राइस से काफी कम कीमत
इस समय वनप्लस 12 फोन को लांच प्राइस से भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। यह फोन छूट के बाद आपको 51 हजार 998 रुपये में मिल जाएगा। यदि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड है या आप किसी दूसरे व्य​क्ति का कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको 6 हजार रुपये की सीधी छूट मिल जाएगी। यदि आपके पास पुराना कोई फोन है तो आप इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। आपके एक्सचेंज फोन की कीमत 22 हजार 800 रुपये तक आप ले सकते हैं। वैसे यह कीमत आपको आपके फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से ही मिलेगी। यह आपके फोन के हिसाब से कम भी हो सकती है। 


2521 रुपये की ईएमआई
यदि आप इस फोन को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इस ईएमआई को 2521 रुपये मासिक भर सकते हैं। इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें आप ऐड-ऑन भी ले सकते हैं। इसके तहत आप एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन, मोबाइल डैमेज प्रोटेक्शन या फिर अपने फोन की वारंटी भी बढ़वा सकते हैं। ऐन-ऑन में यह सभी प्रकार के ऑप्शन आपको काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे। 


जबरदस्त डिस्पले के साथ 
इस फोन का डिस्पले भी शानदार है। इसमें 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED डिस्प्ले है, जो इसे शानदार बनाता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और लेटेस्ट वर्जन पर चलता है। फोन में 5400एमएएच की बैटरी है, जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 3एक्स आ​प्टिकल जूम के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो सेल्फी के लिए बहुत शानदार है।