Movie prime

Algoquant Fintech के बोर्ड की 3 जुलाई को बैठक, स्प्लिट और बोनस शेयर पर फैसला

 

Algoquant Fintech: Algoquant Fintech Limited की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 3 जुलाई 2025 को होगी। इस बैठक में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने और शेयर स्प्लिट यानी शेयर को छोटे हिस्सों में बांटने पर फैसला करेगी। साथ ही, कंपनी के नियमों में भी जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं।

कंपनी ने SEBI के नियम 29 के तहत बताया है कि तीन मुख्य प्रस्ताव इस बैठक में आएंगे। पहला, बोनस शेयर जारी करना, जिसमें कंपनी अपने शेयरधारकों को मुफ्त में शेयर दे सकती है। दूसरा, कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू ₹2 से कम करके उसे छोटे भागों में बांटने का प्रस्ताव है। तीसरा, कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में आवश्यक बदलाव करना है।

SEBI के नियमों के अनुसार, कंपनी ने 1 जुलाई से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है, जो जून तिमाही के नतीजों के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

Algoquant Fintech एक फिनटेक कंपनी है, जो एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग सेवाएं देती है। इसका मतलब है कि यह कंप्यूटर और गणितीय मॉडल की मदद से शेयर बाजार में ऑटोमेटेड ट्रेडिंग करती है।
अगर बोर्ड स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों को मंजूरी देता है, तो इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों को फायदा हो सकता है। ऐसे फैसले शेयर के दाम पर असर डालते हैं और लंबे समय में शेयरधारकों के लिए फायदे का कारण बनते हैं। निवेशक 3 जुलाई की बैठक का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी क्या निर्णय लेती है।

(ध्यान दें: यह जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)