Movie prime

एक साल की शांति के बाद फिर चमक सकता है ये बल्ब कंपनी का शेयर

 

Surya Roshni: भारत की सबसे बड़ी ERW पाइप एक्सपोर्टर और GI पाइप निर्माता कंपनी है। हाल ही में इसमें निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। यह स्टॉक अब 335.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और आने वाले वर्षों में अच्छे रिटर्न की संभावना जताई जा रही है।

पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 1,024% का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि बीते एक साल में इसमें थोड़ी सुस्ती रही है, लेकिन कंपनी की फंडामेंटल स्थिति अब भी मजबूत है। 2002 में इसका शेयर सिर्फ 3 रुपये का था, जो अब 300 से भी ऊपर जा चुका है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो 5 साल में 27.8% CAGR से मुनाफा बढ़ा है। FY20 में जहां 1,090 करोड़ रुपये का कर्ज था, अब लगभग पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है। सिर्फ 4 करोड़ रुपये का लोन बचा है। कंपनी का डिविडेंड पेंआउट 20.7% है।Surya Roshni दो मुख्य क्षेत्रों में काम करती है – पहला स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स (80% बिजनेस), और दूसरा लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (20%)। इसके प्रोडक्ट्स में GI पाइप्स, LED बल्ब, स्मार्ट लाइट्स, पंखे और किचन अप्लायंसेज शामिल हैं।

कंपनी का रिटेल नेटवर्क भी मजबूत है – 21,000 से ज्यादा रिटेलर, 250 डीलर और 2.5 लाख ग्रामीण आउटलेट्स। यह 50 से अधिक देशों में उत्पाद निर्यात करती है।

FY25 में कंपनी तीन नई पाइप यूनिट्स और आंध्रप्रदेश में एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना में है। इसका ऑर्डर बुक अब ₹800 करोड़ तक पहुंच गया है।