Movie prime

माता वैष्णो देवी का सफर होगा आसान, 50 साल बाद रेलवे कश्मीर घाटी में करने जा रहा है ये काम, पढ़े पूरी खबर 

 

Train to Kashmir: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जम्मू से कटरा तक नई रेल लाइन बिछाने का फैसला रेलवे ने लिया है। 2 हफ्ते पहले इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सर्वे को अंतिम मंजूरी दी। बुधवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

 

 50 साल बाद कश्मीर घाटी में चलेगी ट्रेन

 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अश्विनी वैष्णव के प्रयास से कश्मीर घाटी में 50 साल के बाद ट्रेन चलने वाला है। रेलवे के इस फैसले से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहद आसानी होगी अब वह आसानी से वैष्णो देवी तक पहुंच पाएंगे। 50 सालों के बाद कश्मीर घाटी में ट्रेन चल रही है।

 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से ही कश्मीर घाटी में ट्रेन चलने पर प्राथमिकता दे रहे हैं और उनके प्रयासों से ही यहां पर ट्रेन चलने वाली है।

 

इससे पहले, रेल मंत्रालय ने जम्मू से कटरा तक 77.96 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाने की दिशा में कदम उठाया और अंतिम सर्वे को मंजूरी दी. उत्तर रेलवे को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.

 

जम्मू-कश्मीर में यात्री कोच अपग्रेडेशन का भी नया दौर चल रहा है. इसी तरह के प्रोजेक्ट में कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम शामिल है. रेल मंत्रालय ने लक्ष्य रखा है कि कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. सभी रेकों को समय सीमा के भीतर पुनर्निर्मित और उन्नत किया जाएगा. 

 वैष्णो देवी तक ट्रेन चलने से लोगों को बेहद सुविधा होने वाली है। इसके लिए जल्दी कार्य शुरू होगा और रेल पटरी बिछाई जाएगी।