Movie prime

अदाणी पावर का बड़ा फैसला: शेयर होंगे 5 हिस्सों में, कीमत पर पड़ेगा असर

 

Adani Power: अदाणी ग्रुप की ऊर्जा कंपनी अदाणी पावर ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मौजूदा शेयर को 1:5 के अनुपात में विभाजित किया जाएगा। यानी अब एक शेयर की जगह पांच शेयर बन जाएंगे।

कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम हो जाएगी, जिससे रिटेल निवेशकों को निवेश का बेहतर अवसर मिलेगा। वर्तमान में अदाणी पावर का शेयर 604 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, छोटे निवेशक भी आसानी से इसमें निवेश कर पाएंगे।

हालांकि, कंपनी ने अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।

ध्यान देने योग्य है कि अदाणी पावर का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में शानदार रहा है। चालू साल में इसके शेयरों ने लगभग 15% रिटर्न दिया है, जबकि बीते पांच सालों में यह स्टॉक करीब 1500% तक चढ़ चुका है। यही वजह है कि निवेशकों की कंपनी में दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर प्रोडक्शन कंपनी है। यह अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर देशभर में बिजली उत्पादन करती है और ऊर्जा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती है।