Movie prime

स्किल डेवलपमेंट योजना का लाभ पाने के लिए अब जरूरी होगा आधार कार्ड

 

Aadhar Card Updates: केंद्र सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही कौशल विकास योजना (Skill Development Scheme) में अब आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अब व्यक्ति को या तो आधार नंबर देना होगा या फिर आधार के लिए आवेदन करने का प्रमाण देना होगा।

सरकार ने कहा है कि जिनके पास आधार नहीं है, वे जल्दी से आवेदन करें। जब तक आधार नहीं बन जाता, तब तक अन्य वैकल्पिक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल रिकॉर्ड आदि पहचान के रूप में मान्य होंगे।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार न होने की स्थिति में किसी भी पात्र दिव्यांग को योजना से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्हें तब तक अस्थायी पहचान से लाभ मिलता रहेगा।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को भोजन, यात्रा भत्ता और आवास जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इन सुविधाओं के लिए अब आधार आधारित पहचान जरूरी होगी।यह योजना साल 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना "दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम" के तहत चलाई जा रही है।

सरकार ने एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे आधार पंजीकरण की सुविधा वाले केंद्र दिव्यांगजनों के लिए आसानी से उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।