Movie prime

Aadhar card update: बिना किसी दस्तावेज़ के आधार कार्ड में जन्मतिथि ऐसे करें ठीक

 

Aadhar card update:आज के समय आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह हमारी पहचान से जुड़ा हुआ है। हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके अलावा यह अपडेट भी होना जरूरी है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है या इसमें कोई त्रुटि है तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसलिए आधार कार्ड में अपनी सही जानकारी अपडेट होना जरूरी है। यदि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाना चाहिए। 


आपका आधार कार्ड ही आपकी पहचान है।

इसमें आपका सही नाम, पता, जन्मति​थि तथा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है। आधार कार्ड से पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जुड़ी हुई हैं। हर प्रकार के कार्य में आजकल आधार कार्ड का प्रयोग होता है। इसलिए आपके आधार कार्ड में सही जानकारी होना जरूरी है। आधार कार्ड में जन्मति​थि बदलने के लिए अक्सर लोग हाई स्कूल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपके यह दोनों नहीं है तो फिर आप कैसे अपनी जन्मति​थि आधार कार्ड में कैसे ठीक करें, चलिए हम आपको बताते हैं। 


यदि आपको जन्मति​थि बदलवानी

है तो फिर आपके पास ऐसा कोई दस्तावेज होना चाहिए जो मान्यता प्राप्त हो या फिर सरकार की तरफ से अप्रूवड होना चाहिए। इनमें पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट शामिल हैं। आप मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिये भी अपनी जन्मति​थि को अपडेट करवा सकते हैं। आप अपनी जन्मति​थि को केवल एक बार ही अपडेट कर सकते हैं। 


आधार कार्ड में जन्मति​थि ठीक करने का तरीका
सबसे पहले आपको Aadhaar Enrolment Centre पर जाना होगा। यहां पर आधार कार्ड करेक्शन फार्म डाउनलोड करवाना होगा। इसके बाद इस फार्म में जो जानकारी मांगी गई हो, वह प्रूफ के साथ भरकर इसे जमा करवा दें। इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वेरिफिकेशन के बाद आपकी जन्मति​थि 90 दिन के अंदर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगी। 


आधार का गलत इस्तेमाल पता करें
आजकल साइबर ठगी का जमाना चल रहा है। बहुत से लोग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके आपको चूना लगा सकते हैं। इसलिए आपको यह भी पता करना चाहिए कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा। इसका पता लगाने के लिए आपको My Aadhaar  की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करके आप यहां लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद आप इसकी Authentication History पर जाकर देख सकते हैं। यदि आपको कोई विशेष तारीख या समय का पता करना हो तो उसका चयन करें।

इसके बाद आपके आधार कार्ड की सभी प्रकार की ट्रांजेक्शन सामने आ जाएंगी। यदि आपको लगता है कि कोई ऐसी ट्रांंजेक्शन है, जिसका इस्तेमाल आपने नहीं किया तो फिर आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। यदि आपको ऐस लगता है तो तुरंत आपको ​शिकायत करनी चाहिए।