Movie prime

Aadhar App: होटल में ठहरने के लिए नहीं पड़ेगी अब फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत, केंद्र सरकार ने नए नियम किए लागू

इन फीचर्स के माध्यम से UPI पेमेंट की तरह एयरपोर्ट या होटल पर QR कोड को स्कैन करके आधार कार्ड की जानकारी होटल स्टाफ के साथ शेयर कर सकते हैं
 

Aadhar App update: देश में लाखों लोग प्रतिदिन एक दूसरे शहर की यात्रा के दौरान होटल में ठहरते हैं। होटल में ठहरने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में अगर आपको किसी होटल में ठहरना है और आपके पास फिजिकल आधार कार्ड नहीं है तो आपको होटल में ठहरने की अनुमति नहीं मिलती। लेकिन अब सरकार ने इन नियमों में बदलाव करते हुए होटल में ठहरने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 

जानकारी के अनुसार अब होटल में ठहरने के लिए आपको फिजिकल आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान  के रूप में फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया है। 

केंद्र सरकार ने लांच किया नया आधार ऐप

केंद्र सरकार ने होटल या एयरपोर्ट पर पहचान के तौर पर फिजिकल आधार कार्ड दिखाने की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए नया ऐप लॉन्च किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैषण्व द्वारा लॉन्च किए गए नए आधार ऐप के जरिए यूजर्स डिजिटल तौर पर अपनी पहचान वेरिफाई करवा सकते हैं। 

इस ऐप के शुरू होने के बाद आपको होटल में ठहरने के लिए फिजिकल आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस ऐप के शुरू होने के बाद यात्रियों का पहचान के तौर पर फिजिकल आधार कार्ड दिखाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

QR कोड स्कैन करके भी कर सकते हैं अपना आधार कार्ड वेरीफिकेशन

आधार ऐप शुरू होने के बाद आप किसी होटल में ठहरने के लिए या एयरपोर्ट पर QR कोड स्कैन करके भी अपना आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको फेस आईडी और QR कोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इन फीचर्स के माध्यम से UPI पेमेंट की तरह एयरपोर्ट या होटल पर QR कोड को स्कैन करके आधार कार्ड की जानकारी होटल स्टाफ के साथ शेयर कर सकते हैं। आधार ऐप को बिल्कुल सिक्योर बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप आवश्यकता अनुसार अपने आधार कार्ड की डिटेल शेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा नए एप के इंटरफेस को UIDAI ने पूरी तरह डिजिटली सिक्योर और चलाने में आसान बनाया है। UIDAI आधार ऐप में डेटा लीक से सुरक्षा और फर्जी दस्तावेजों की रोकथाम के लिए भी कई फीचर्स देने की तैयारी कर रही है।

आधार एप गूगल प्ले स्टोर पर


AadhaarFaceRD के नाम से लॉन्च किया गया है। वर्तमान में इस ऐप पर काम जारी है। इस ऐप को फीडबैक के आधार पर बेहतर बनाने का कार्य पूर्ण होने के बाद इसे आम यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।