Movie prime

20 साल के युवक के खाते में अचानक आई 37 डिजिट की रकम, बैंक ने खाता फ्रीज किया

 

Unexpected Money: सोचिए अगर एक दिन आपके खाते में करोड़ों नहीं, बल्कि 1 के आगे 36 शून्य वाली रकम आ जाए, तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ ग्रेटर नोएडा के 20 वर्षीय दीपक के साथ, जब उनकी मां के बैंक खाते में अचानक एक ऐसी राशि आ गई, जो शायद कोई आम इंसान सोच भी नहीं सकता।

दीपक की मां का कोटक महिंद्रा बैंक में खाता था, जिसे वे उनके निधन के बाद चला रहे थे। 3 अगस्त की रात दीपक को खाते में ₹1,13,56,000 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा होने का मैसेज मिला। इतनी बड़ी रकम देखकर वो घबरा गए और उन्होंने अपने दोस्तों से शून्य गिनवाना शुरू किया। असल में यह रकम 37 अंकों में थी, यानी 1 के आगे 36 शून्य।

अगली सुबह दीपक बैंक पहुंचे तो बैंक अधिकारियों ने इस ट्रांजेक्शन की पुष्टि की, लेकिन बताया कि इतनी बड़ी और संदिग्ध रकम आने की वजह से खाता फ्रीज कर दिया गया है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई और तुरंत जांच शुरू हो गई।इस बीच सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा में आ गया। कई लोगों ने इसे टेक्निकल गलती बताया, तो किसी ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा। कुछ लोग मज़ाक में दीपक को अंबानी से भी अमीर बताने लगे।

कोटक महिंद्रा बैंक ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि ग्राहक के खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने की खबरें सही नहीं हैं और बैंक का सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहा है।

फिलहाल, यह जांच का विषय है कि इतनी बड़ी रकम आई कहां से, गलती से ट्रांसफर हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।