Movie prime

post office schemes:डाकघर की 5 बचत योजनाएं, एफडी से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज

 

post office schemes: यदि आप किसी बैंक में अपने पैसों की एफडी करवाना चाहते हैं तो आप एक बार डाकघर की योजनाओं के बारे में भी जरूर पता करें। डाकघर की 5 ऐसी योजनाएं हैं, जो आपको बैंक की एफडी से भी ज्यादा ब्याज देंगी। इसमें आपकी बचत अच्छी होगी। वैसे आजकल बैंकों ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों को काफी घटा दिया है। 


आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद सभी बैंकों निजी हो या सरकारी, ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इसके अलावा आपके लोन पर भी ब्याज दरों में कटौती की गई है। ब्याज दर घटाने से बैंकों में एफडी पर अब कम रिटर्न मिलेगा। इसलिए आपको डाकघर की बचत योजनाओं के बारे में भी पता करना चाहिए। डाकघर में बचत योजनाओं पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। 


डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना
डाकघर की सबसे अच्छी निवेश की योजना सुकन्या समृद्धि योजना है। इसे आप 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं और इसमें अ​धिकतम रा​शि 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको 8.20 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यह योजना लड़की के नाम से खाता खोलने पर ही चालू हो सकती है। धारा 80सी के तहत इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। इसमें 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। 


वरिष्ठ नागरिकों के लिए
डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी खास है। यह योजना 60 वर्ष या उससे अ​धिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए है। इसमें निवेश की कम से कम रा​शि 1 हजार रुपये और अ​धिकतम रा​शि 30 लाख रुपये है। 5 साल की जमा रा​शि पर इस योजना के तहत 8.20 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें भी धारा 80सी के तहत छूट मिलती है। यह योजना 3 साल के लिए है और इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 


पीपीएफ योजना
डाकघर की पीपीएफ योजना भी शानदार है। इसमें कम से कम 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश प्रति वर्ष किया जा सकता है। इस पर फिलहाल 7.10 प्रतिशत वा​र्षिक ब्याज मिलता है। इस योजना की अव​धि 15 साल है। इस योजना में भी आप धारा 80सी के तहत टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में ऋण और आं​शिक निकासी की सुविधा भी है। 


किसान विकास पत्र
डाकघर की इस योजना के तहत आप 1 हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें अ​धिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस योजना के तहत आपको 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है। निवेश को 2.5 साल बाद भुनाया जा सकता है। इसमें कोई कर लाभ नहीं मिलता। कोई भी भारतीय नागरिक किसान विकास पत्र खरीद सकता है। 
एनएससी योजना
डाकघर की इस योजना के तहत भी आप 1 हजार रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें अ​धिकतम सीमा नहीं है। इस योजना के तहत आपको 7.70 प्रतिशत ब्याज मिलता है। धारा 80सी के तहत इसमें भी लाभ है। इस योजना में कोई टीडीएस कटौती नहीं है। यह एक सुर​​क्षित निवेश का विकल्प है। कुछ शर्तों के तहत समयपूर्व भी निकासी हो सकती है।