Movie prime

1 मई से शुरू हो जाएंगे 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना होगा असर,

 

 1 मई से एटीएम से लेकर रेलवे तक कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसका असर आपकी जेब पर भी हो सकता है। इसके लिए आपको इन बदलावों को जानना जरूरी है। इन सभी बदलाव की घोषणा सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है, अब यह एक मई से लागू हो जाएंगे। इसमें खासकर एटीएम से पैसे निकालना, रेलवे, बैंक में एफडी व सेविंग से संबं​धित नियम शामिल हैं।


बढ़ जाएगा एटीएम से पैसा निकालने का खर्च
आरबीआई ने पहले ही इसकी घोषणा की हुई है। 1 मई के बाद यदि कोई ग्राहक एटीएम से पैसा निकालता है तो पहले यह चार्ज 21 रुपये थे, जो अब 23 रुपये कर दिया है। यह चार्ज आपको आपकी फ्री ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा। यह बदलाव केंद्रीय बैंक, आरबीआई और नेशनल पैमेंट कोरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर किया है। मेट्रो सिटी में आप 3 बार कैश मुफ्त निकाल सकते हैं। इसके बाद आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा। 


घरेलू गैस से संबं​धित नियम
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पर 1 मई से असर होगा। सरकार ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है। वैसे तो घरेलू गैस और कम​र्शियल गैस के दाम हर महीने रिवाइज किए जाते हैं, लेकिन 1 तारीख से इन दामों की घोषणा हो जाती है। पिछले महीने भी सरकार ने 50 रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे। 


बैंक में एफडी व बचत खातों पर असर
आरबीआई ने इस साल अब तक दो बार रेपो रेटो में गिरावट की है। ऐसे में बैंकों से लोन लेना कुछ सस्ता हो गया है। इसके अलावा यदि आप बैंक में एफडी करवाते हैं तो उस पर पहले की बजाय कम ब्याज मिलेगा। वहीं बचत खाते पर भी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों को घटा दिया है। अब 1 मई से कुछ बैंक भी अपनी ब्याज दरों को कम करने जा रहे हैं। इसका असर लोगों पर सीधा होगा। 


स्थानीय बैंकों में बदलाव
1 मई से स्थानीय या ग्रामीण बैंकों में भी एक बड़ा बदलाव होगा। प्रत्येक राज्य में सभी ग्रामीण बैंकों द्वारा एक बड़ा बैंक बनाने की योजना है। यह कार्य एक राज्य, एक आरबीआई योजना के तहत​ किया जाएगा। पहली बार 11 राज्यों में इस प्रकार की योजना लागू होगा, जो बाद में सभी राज्यों में लागू हो जाएगी। इन 11 राज्यों में पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश को शामिल किया गया है। धीरे-धीरे बाद में यह योजना सभी राज्यों में लागू हो सकती है। 


रेलवे टिकट बुकिंग
रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर भी 1 मई से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 मई के बाद यदि आपकी टिकट वेटिंग में है तो फिर आप एसी या स्लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते। इस टिकट पर आप केवल अनार​क्षित कोच में ही सफर कर सकते हैं।