Movie prime

पंजाब नेशनल बैंक में दो लाख की एफडी पर 49 हजार 943 का गारंटिड ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक में दो लाख की एफडी पर 49 हजार 943 का गारंटिड ब्याज
 
पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। निवेश के लिए भी यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। पीएनबी ने भी अपने ग्राहकों को आक​र्षित करने के लिए निवेश के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। यदि आपको सुर​क्षित निवेश करना है तो पीएनबी एक अच्छा विकल्प है। इस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी योजना एक बेहतरीन आप्शन है। पीएनबी की कुछ योजनाओं में फिक्स्ड ब्याज मिलता है। 


तीन साल की एफडी योजना
पंजाब नेशनल बैंक की तीन साल की एफडी योजना बहुत अच्छा रिटर्न देती है। यदि आप इस योजना के तहत दो लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको समय पूरा होने पर एक फिक्स रा​शि अच्छे ब्याज के साथ मिलती है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत ब्याज तथा सामान्य नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। आपको इस योजना के तहत 46 हजार 287 रुपये का ब्याज मिलता है। आपको मैच्योरिटी पर कुल रा​शि ब्याज समेत दो लाख 46 हजार 287 रुपये मिलते हैं। यदि आप वरिष्ठ नागरिकों हैं तो आपको इस योजना के तहत 49 हजार 946 रुपये का ब्याज तीन साल में मिलेगा। 


म्यूचुअल फंड से ज्यादा बेहतर एफडी योजना
यदि आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इसमें कोई गारंटी नहीं होती। यह मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आजकल बाजार में काफी अनि​श्चितता का माहौल है, ऐसे में निवेशक काफी डरे हुए हैं। ऐसे में यदि आपको पैसे निवेश करने हैं तो एफडी ही सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं होता ब​ल्कि आपको एक फिक्स ब्याज मिलता है। यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको एफडी से बेहतर निवेश के लिए कोई योजना नजर नहीं आएगी। हो सकता है आपको म्यूचुअल फंड में ज्यादा फायदा हो, लेकिन यह सब भविष्य के बाजार पर निर्भर करता है। इसमें कोई गारंटी नहीं होती कि आपको कितना ब्याज मिलेगा, लेकिन एफडी में आपको शुरुआत में ही फिक्स ब्याज की गारंटी मिलती है।