Movie prime

38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा samsung galaxy s24 ultra 5g 

38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा samsung galaxy s24 ultra 5g 
 

 यदि आपको इस समय Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन खरीदना है तो यह धमकोदार ऑफर में मिल रहा है। यह सीधा आपको 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। इस फोन की लांचिंग के समय कीमत एक लाख 29 हजार 999 रुपये थी, जो अब 91 हजार 235 रुपये में मिल रहा है। यह ऑफर अमेजन पर चल रही है। इस समय यह फोन आपको 38 हजार 764 रुपये सीधा कम कीमत पर मिल रहा है। यह 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिल रहा है। इतना बड़ा कैमरा किसी अन्य फोन में नहीं है। ऐसे में वीडियोग्राफी तथा फोटोशूट के लिए यह शानदार ऑप्शन है। 


यदि आप सेमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन को लेने की सोच रहे हैं तो यह समय सबसे उचित है। इस समय इस फोन पर भारी छूट मिल रही है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस समय सबसे सस्ता मिल रहा है। अपने लांचिंग प्राइस से यह 38 हजार से ज्यादा कम मिल रहा है। इस फोन की शुरुआती कीमत एक लाख 29 हजार 999 रुपये थी। इस फोन के साथ अब कंपनी की तरफ से 38 हजार 764 रुपये की भारी भरकम छूट दी जा रही है। 12जी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ इस फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। यह फोन अपने आप में एक स्टाइलिस फोन है तथा इसके हाथ में आते ही एक अलग एहसास होता है। यह फोन आपको टाइटेनियम लैक कलर वेरिएंट केवल 91 हजार 235 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर अमेजन 52 हजार 200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। ऐसे में यह फोन आपको और ज्यादा सस्ता मिल रहा है। आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की वेल्यू आपके फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। 


सैमसंग गैलेक्सी S24 के खास फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 टाइटेनियम फ्रेम और गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का डायनमिक 2X डिस्पले आता है जो अन्य फोन में उपलब्ध नहीं होता है। इस फोन के साथ नैपड्रैगन 8 जेनरेशन का 3 चिपसेट हैं। इस फोन के साथ 12जीबी रेम हैं। इसके अलावा इसकी स्टोरेज 256जीबी, 512 जीबी तथा 1 टीबी के साथ उपलब्ध है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा इसमें कुल चार रियर कैमरे हैं। जोकि 200, 50, 12 तथा 10 मेगापिक्सल के हैं। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह फोन आईपी68 रेटिंग के साथ है, जो धूल और पानी से पूरी तरह सुर​क्षित है।