2025 Yezdi Roadster आज होगी लॉन्च, जानें बदलाव और कीमत
Yezdi Roadster: भारतीय बाजार में कई बाइक्स पेश करने वाली यज्दी आज 2025 Yezdi Roadster को लॉन्च करने जा रही है। इस नई बाइक में डिजाइन और फीचर्स में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जबकि इंजन पहले जैसा ही रहेगा।
नई रोडस्टर में मौजूदा 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 29 पीएस की पावर और 29.40 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। फीचर्स में नई LED हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर और कुछ नए कलर ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं। साथ ही सिंगल सीट, छोटा रियर फेंडर और क्लासिक ट्विन एग्जॉस्ट डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।
कीमत के मामले में लॉन्च के समय सटीक जानकारी सामने आएगी, लेकिन अनुमान है कि इसमें हल्का बदलाव हो सकता है। फिलहाल मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट 2.19 लाख रुपये में मिलता है।
350 सीसी सेगमेंट में यह बाइक Royal Enfield और Honda CB 350 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। नई अपडेट्स और ताजगी भरे लुक के साथ कंपनी को उम्मीद है कि यह रोडस्टर पहले से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी।