Movie prime

फ्रैंकलिन टेम्पलटन का नया निवेश विकल्प, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च

 

Franklin Templeton: फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने एक नया फंड लॉन्च किया है, जिसका नाम फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (FIMAAF) है। यह फंड उन लोगों के लिए है जो एक ही जगह से विविध निवेश करना चाहते हैं। इस फंड के ज़रिए निवेशक इक्विटी, डेट और कमोडिटी जैसे तीनों एसेट क्लास में पैसा लगा सकेंगे।

यह एक ओपन-एंडेड फंड होगा, जिसमें निवेश की शुरुआत ₹10 प्रति यूनिट से की जा सकती है। यह फंड 11 जुलाई 2025 से न्यू फंड ऑफर (NFO) के रूप में खुलेगा और 25 जुलाई 2025 तक इसमें निवेश किया जा सकेगा।

क्या मिलेगा इस फंड में खास?

1. एक ही पोर्टफोलियो में अलग-अलग एसेट क्लास (इक्विटी, डेट और कमोडिटी) में निवेश।

2 बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा के लिए संतुलित रणनीति।

3. टैक्स में छूट का फायदा।

4. समय-समय पर पोर्टफोलियो को अपडेट और रीबैलेंस किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, यह फंड मौजूदा बाजार की अनिश्चितता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। शेयर बाजार में तेजी या गिरावट दोनों के समय यह संतुलन बनाकर चलने में मदद करेगा।

इक्विटी में निवेश के लिए कंपनी QGSV मॉडल (Quality, Growth, Sustainability, Valuation) का इस्तेमाल करेगी। साथ ही, लार्ज कैप से लेकर स्मॉल कैप तक स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा।

डेट पोर्टफोलियो को सुरक्षित और स्थिर रिटर्न पर केंद्रित रखा जाएगा। इसमें मुख्य रूप से AAA रेटेड उपकरणों में निवेश किया जाएगा ताकि निवेशकों को भरोसेमंद रिटर्न मिल सके।