Movie prime

शौक की मिसाल! 1 लाख की स्कूटी पर 14 लाख का नंबर, VIP नंबर के लिए शख्स ने खोला खजाना

 
Luxury Number Plate: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के संजीव कुमार ने एक अनोखा शौक पूरा किया है। उन्होंने अपनी स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये खर्च कर दिए, जबकि स्कूटी की कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये थी। यह संख्या सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन सच यही है कि संजीव ने अपनी स्कूटी पर एक खास रजिस्ट्रेशन नंबर लगवाया, जो उन्हें बहुत महंगा पड़ा।

संजीव कुमार ने इस नंबर के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लिया। इस नीलामी में उन्होंने HP21C-0001 नंबर के लिए 14 लाख रुपये की बोली लगाई और वह यह नंबर जीत गए। यह नंबर एक वीआईपी नंबर माना जाता है, जो आमतौर पर लग्जरी कारों और महंगी मोटरसाइकिलों के लिए खरीदा जाता है।

नीलामी में केवल दो लोग शामिल हुए थे, जिनमें एक ने 13.5 लाख रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन संजीव ने 14 लाख रुपये की बोली लगा कर यह नंबर अपने नाम किया। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हिमाचल प्रदेश में दोपहिया वाहनों के लिए की गई सबसे बड़ी नीलामी है। नीलामी से मिली पूरी रकम राज्य सरकार के खजाने में जाएगी।