भोपाल-मथुरा सेक्शन में लाइन जोड़ने का काम जारी, श्रीधाम, पातालकोट, केरल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों के बदले रूट
Jul 29, 2025, 09:50 IST
भोपाल-मथुरा सेक्शन में तीसरी लाइन जोड़ने का काम जारी है। इस कारण झेलम, श्रीधाम, पातालकोट, केरल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
दिल्ली-झांसी होकर चलने वाली कई ट्रेनें अब नई दिल्ली-गाजियाबाद -मितावली-आगरा कैंट होकर चलेंगी। कुछ ट्रेनें शकूर बस्ती-गाजियाबाद
-मितावली-आगरा कैंट और मेरठ सिटी-जंक्शन, खुर्जा, मितावली होकर चलेगी।