Movie prime

Breaking: घोटाले के बीस साल बाद गिरी गाज, एक एक्सईएन, दो एसडीओऔर 12 जेई पर एफआईआर

Twenty years after the scam, action was taken against one XEN, two SDOs and 12 JEs
 

UP Breaking: उत्तर प्रदेश में 20 साल पहले हुए बिजली घोटाले में अब अधिकारियों पर गाज गिरी है। विजिलेंस के अयोध्या सेक्टर ने साल 2005-06 में बहराइच और श्रावस्ती में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में हुए 2.32 करोड़ रुपये के घोटाले में दो एफआईआर दर्ज की है।

 एफआईआर में तत्कालीन अधिशासी अभियंता (एक्सईएन), दो उपखंड अधिकारी (एसडीओ), 12 जूनियर इंजिनियर (जेई) और निजी कंपनी के अधिकारी को नामजद किया गया है। इन सभी पर भ्रष्टाचार, सरकारी धन का गवन और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। इससे पहले हरदोई में हुई गड़बड़ियों में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था।

राजीव गांधी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2005-06 में बांदा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, बरेली, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती के गांवों के विद्युतीकरण में 1,600 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। शासन ने 31 अगस्त, 2017 को विजिलेंस की खुली जांच के आदेश दिए थे।
 
विजिलेंस इसमें जिलेवार जांच कर रहा है। योजना के तहत बहराइच के 618 गांवों का विद्युतीकरण हुआ था। विजिलेंस ने जांच के दौरान 67 गांवों का भौतिक सत्यापन किया। इसमें खुलासा हुआ कि किसी भी विद्युत पोल में स्टोन पैड नहीं थे और पोल की कंक्रीटिंग भी मानक के अनुरूप नहीं थी। स्टोन पैड के काम में 30.27 लाख और जाने के साक्ष्य विजिलेंस को मिले हैं।

श्रावस्ती में 280 गांवों का विद्युतीकरण हुआ था। विजिलेंस ने 280 गांवों के सापेक्ष 10 प्रतिशत यानि  28 गांवों का  पोल में स्टोन पैड नहीं मिले और न ही किसी भी पोल में कंक्रीटिंग का काम मानक के अनुरूप हुआ। इस काम में 88.68 लाख रुपये की 

इन पर दर्ज हुई एफआईआर

विजिलेंस ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने तत्कालीन एक्सईएन उमेश चंद्र श्रीवास्तव, तत्कालीन एसडीओ छेदीलाल गुप्ता, श्रावस्ती विनोद कुमार सिंह, तत्कालीन जेई देव प्रभाकर, अजय कृष्ण गुप्ता, विजय तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, लवलेश कुमार, बृजेश कुमार, बी. राजेश कुमार, रामजगत वर्मा, भारत भूषण पांडेय, सैयद मोहम्मद खान, अवधेश प्रसाद चौधरी और मोहम्मद रफीउल्ला खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फर्म आईवीआरसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रॉजेक्ट लिमिटेड, हैदराबाद और उसके तत्कालीन एजीएम (प्रॉजेक्ट) देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को भी नामजद किया गया है