ग्वालियर -आगरा हाईवे पर सफर होगा अब सुरक्षित, तीन राज्यों के ब्लैक स्पाट हटाने की प्रक्रिया शुरू
ग्वालियर आगरा हाईवे पर अब सफर आसान होगा। एन एच आई ने मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश में पडने वाले ब्लैक स्पाट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इसके तहत ग्वालियर शिवपुरी हाईवे को भी शामिल किया गया है इस सुरक्षा अभियान में 247 करोड रुपए की लागत होगी।
ब्लैक स्पॉट क्या होता है और क्यों है आवश्यकता
ब्लैक स्पॉट वे स्थान होते हैं जहां
अधिक दुर्घटना होती है। इन जगहों पर सड़क की हालत खस्ता होना गड्ढे या खराब डिजाइन से वाहन चालक असंतुलित हो जाते हैं और हादसे के शिकार बन जाते हैं। बारिश के मौसम में बाहरी वाहनों के कारण गड्ढे और स्लिप पॉइंट्स बन जाते हैं। जो दुर्घटना की मुख्य कारण होते हैं।
किस-किस जगह पर होगा सुधार कार्य
ग्वालियर आगरा क्षेत्र, ग्वालियर शिवपुरी क्षेत्र
इन हाईवे पर धौलपुर से मुरैना के बीच कुछ इंटरचेंज ऐसे भी है जहां जरा सी गलती होने पर ही एक्सीडेंट बन जाता है। इसके चलते इन स्थानों पर काम कराया जाएगा।
ग्वालियर झांसी खंड को ब्लैक स्पॉट लोकेशन के रूप में चिन्हित किया गया है इन सभी स्थानों पर सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा संकेतक इंटरचेंज सुधार लगाए जाएंगे।