हिसार एयरपोर्ट से टिकटों की बुकिंग शुरू, स्कूल कॉलेज की आज छुट्टी, 27 ट्रेनें प्रभावित
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद हरियाणा में भी हालात सामान्य होने लगे हैं। प्रदेश के किसी शहर में रविवार रात को ब्लैकआउट नहीं होगा। अम्बाला में भी रात को बाजार खुले रहे। सरकारी स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी (एच्छिक अवकाश) है। मंगलवार को स्कूल खुलेंगे। एमडीयू में तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं होंगी। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 12 मई से परीक्षाएं शुरू कराने का फैसला लिया है। हिसार एयरपोर्ट 12 मई तक बंद है। 16 मई से अयोध्या व दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो गई। हरियाणा से पंजाब-राजस्थान जाने वाली बसें दोबारा शुरू हो गई हैं। हालांकि, अभी डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द रहेंगी।
अम्बाला से पंजाब-जम्मू जाने वाली 27 ट्रेनें प्रभावित
अम्बाला से होकर पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली कुल 27 ट्रेनें रविवार को प्रभावित रहीं। इनमें से 23 ट्रेनें 1 से 18 घंटे की देरी से चलीं। 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों पर यह असर शनिवार रात अचानक हुई फायरिंग के कारण हुआ। इसके चलते यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा।