ग्वालियर में आज कई जगह चार से पांच घंटे की होगी बिजली कटौती
ग्वालियर में बिजली की मरम्मत का काम होने के चलते वीरवार को शहर के विभिन्न एरिया में चार से पांच घंटे बिजली का कट रहेगा। गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी होगी। बिजली विभाग के शैड्यूल के अनुसार बिजली यहां पर प्रभावित रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
अचलेश्वर इन्क्लेव, सूरज नगर, अर्नव ग्रीन सिटी, राजीव आवास मल्टी, सागरताल चौराहा, सदाशिव नगर, विनय नगर सेक्टर-1, 3, 4, बारह बीघा, किला गेट, सराफा बाजार, बाबा कपूर की दरगाह, घासमंडी, आऊ खाना, घासमंडी धर्मशाला, फोर्ट व्यू कॉलोनी, कोटेश्वर, मंगलेश्वर रोड, काशी नरेश की गली, भारद्वाज का बाड़ा, कानून गोयन मोहल्ला, सुनारन गली, मानसिंह विद्यालय,
बिरला नगर क्षेत्र, रेयन कॉलोनी, जत्ती की लाइन, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, फूलबाग उपकेंद्र से संपूर्ण मोती महल, स्मार्ट सिटी कार्यालय, लाला का बाजार, बंजारा साहब का नाला, कुम्हारों का मोहल्ला, लाला का बाजार, आमखो बस स्टैड, विजय नगर, न्यू विजय नगर, शिवाजी नगर, टंकी रोड, आयुर्वेदिक कॉलेज, कस्तूरबा चौराहा, मैगजीन रोड, आमखो पहाड़िया, विजय नगर पानी की टंकी,
चावड़ी बाजार, खासगी बाजार, बंजारा शऊ का नाला, छत्री मंडी, खंडेलवाल धर्मशाला, भूरे बाबा की बस्ती, जनकगंज, फू्रटमंडी, कदम साहब का बाड़ा।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
राम नगर, नर्मदा कॉलोनी, माधोपुरा, नया एवं पुराना घोसीपुरा, संभाजीराव कॉलोनी, शहीद गेट, ब्लू लोटस ए, बी, सी ब्लॉक, गुलमोहर सिटी, ओर्चिंड ग्रीन, ग्रीन पार्क, गुलमोहर सिटी