जल्द आ सकता है मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम
भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जल्द आने वाला है। बोर्ड ने परिणाम प्रकाशित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मूल्यांकन का काम अपने अंतिम चरण में है। प्रशासनिक स्तर पर भी परिणाम प्रकाशित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल अब किसी भी दिन परिणाम की तारीख घोषित कर सकता है।
बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्न-पत्रों के मूल्यांकन कार्य का छठा चरण अब शुरू हो चुका है। इससे पहले पांच चरणों में बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा चुकी है। कॉपियों के मूल्यांकन का काम 45 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। शेष कार्य को जल्दी निपटाया जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों और शिक्षकों के तैनाती की है ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए और परिणाम जल्द घोषित किया जा सके। काफी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
मई के पहले सप्ताह तक परिणाम आने की उम्मीद
जिस प्रकार से परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंत में या फिर मई के पहले सप्ताह में आ सकता है। अभी तक वैसे इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। विद्यार्थी इसके लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां पर एक Result का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर तथा आवेदन संख्या दर्ज कर सकते हैं। यहां क्लिक करने के बाद आपका परिणाम दिखाई देगा।