soybean prices :सोयाबीन के भाव में आज फिर उछाल,देखें आज सोयाबीन के ताजा भाव
सोयाबीन के भाव में 100 रुपए का उछाल आ गया। सोयाबीन के अधिकतम दाम 4527 रुपए रहे।हरा-लाल कल्चर वाला सोयाबीन करीब 100 क्विंटल 150 की तेजी में बिका। इसके भाव 3950 से 4000 रुपए हो गए। कल्चर सोयाबीन के प्लांट के भाव 4175 रुपए बताए गए हैं, जबकि पीला सोयाबीन नीमच लाइन 4575 रुपए, इंदौर लाइन 4525 के ऑफर दिए गए।
कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन की आगामी दिनों में कमी को देखते हुए महाराष्ट्र के एक सोयाबीन प्लांट ने 20 अगस्त के भाव 4800 रुपए प्रति क्विंटल दिए है। इस मांग से सोयाबीन के भाव में नई उपज तक गिरावट नहीं मानी जा रही है। मंडी के स्टाक व्यापारी अब नए सीजन का इंतजार कर रहे है।
सरकार के भाव 5328 के होने का असर स्टॉक वालों के सोयाबीन पर आने की संभावना में इस समय बिक्री जाम कर दी है। दो-तीन दिन की कहीं हल्की कहीं भारी बारिश से सोयाबीन की उपज मुरझाने लगी उपज को लाभ मिला है। मंडी प्रशासन किसानों से ढाला खोलने पर उपज और इसके पैसे लेने का हल निकालने के लिए मंडी स्टाफ से चर्चा कर योजना बना रहा है। किसान हित में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। मंडी सचिव अश्विनी सिन्हा ने कहा 2 दिन बाद परिणाम देखने को मिलेंगे। बिखरे अनाज को समेटने के लिए तैनात सहायक उप निरीक्षक के निर्देशन में कार्य जारी है।