Movie prime

अब बड़े पर्दे पर दिखेगा राजा सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, फिल्म की पहली पोस्ट आई सामने

 

 Raja Raghuvanshi Murder movie : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आज भी राजा रघुवंशी के परिवार राजा को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। इस रहस्यमई मौत ने पूरे देश में सनसनी फ़ैला दी । अब राजा रघुवंशी के मौत से जुड़े मामले को फिल्मों के माध्यम से दिखाने का फैसला किया गया है।

 राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं। परिवार का कहना है कि यहां कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश तेजी से हनीमून का नाम देकर अंजाम दिया गया है। इस फिल्म का नाम-" हनीमून इन शिलांग", रखा गया है।

 फिल्म का निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म के निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत भी हो गई है। फिल्म के स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया है जिसमें राजा की जिंदगी और उसके व्यक्ति तो उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमई मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाने का फैसला किया गया है।

 डायरेक्टर और प्रोडक्शन की सारी टीम इंदौर के घर पर पहुंच गई है। दस्तावेज और परिवार के अनुभव को इकट्ठा किया जा रहा है ताकि सभी घटनाओं को पर्दे पर असल में दिखाया जा सके।

 वही राजा के परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है बल्कि राजा के लिए न्याय की लड़ाई भी है। हम चाहते हैं कि राजा की कहानी सबके सामने आए ताकि लोगों को उसके साथ हुई घटना के बारे में सच्चाई पता चले।

 राजा रघुवंशी की फिल्म जल्द ही सूट की जाएगी ताकि पूरी दुनिया को इसकी सच्चाई बताई जा सके। राजा रघुवंशी का परिवार में फिल्म की शूटिंग जल्द हो यही चाहता है। आपको बता दे कि यह फिल्म बेहद ही खतरनाक होगी, जिसमें सच्चाई बताई जाएगी