Movie prime

Petrol Diesel price today : क्या आज आपको भी वाहन की टंकी फुल करवानी है, तो देख लीजिए आपके शहर में पेट्रोल डीजल का रेट कम हुए या ज्यादा

 

आज का समय  ऐसा आ चुका है कि व्यक्ति को दिन में पानी की कम और डीजल पेट्रोल की अधिक जरूरत पड़ रही है। सुबह-सुबह 6 बजे तेल विपणन कंपनियां ताज़ा रेट जारी कर देती है । जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और रुपए डॉलर की विनिमय दर में आए बदलाव पर आधारित रहती हैं। यह हर रोज सुबह होने वाले बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी में प्रभाव डालते हैं, चाहे वह व्यक्ति रेहड़ी लगाने वाला हो या बड़े ऑफिस में काम करने वाला हो।

आज देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट 

दिल्ली : पेट्रोल 94.72।   डीजल 87.62 रुपए

मुंबई :  पेट्रोल ₹104.21 और डीजल ₹92.15 रहा।

कोलकाता : पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 रहा।

चेन्नई : पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34 रहा।

अहमदाबाद : पेट्रोल ₹94.49 और डीजल ₹90.17 रहा।

बेंगलुरु : पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02 रहा।


हैदराबाद : पेट्रोल ₹107.46 और डीजल ₹95.70 रहा।

जयपुर : पेट्रोल ₹104.72 और डीजल ₹90.21 रहा।

लखनऊ : पेट्रोल ₹94.69 और डीजल ₹87.80 रहा।

पुणे : पेट्रोल ₹104.04 और डीजल ₹90.57 रहा।

चंडीगढ़ : पेट्रोल 94.30 रुपए ,डीजल 82.45 रुपए 

इंदौर :पेट्रोल 106.48रु और डीजल 91.88 रुपए

पटना : पेट्रोल 105.58 रुपए डीजल 93.80 रुपए,

सूरत : पेट्रोल 95.00रुपए, डीजल 89.00 रुपए

नासिक :पेट्रोल 95.50रु, डीजल 89.50 रुपए