हरियाणा के लिए दु:खद खबर सामने आई, हरियाणा का अग्नि वीर जम्मू कश्मीर में शहीद
हरियाणा से अब एक बड़ी दुख वाली खबर सामने आई है।झज्जर जिले का अग्नि वीर जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को अग्नि वीर को प्रैक्टिस के दौरान गोली लगी, हालांकि उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अग्नि वीर नवीन जाखड़ साल्हावास गांव का रहने वाला था, उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद पिता की तबीयत बिगड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को घटना की जानकारी नवीन के भाई लोकेश को मिल गई थी। इसके बाद नवीन जाखड़ के भाई लोकेश ने घर पर ताऊ विजय और चाचा कुलदीप को फोन कर बताया । उन्होंने माता और पिता को जानकारी दी। इसके बाद नवीन का बड़ा भाई छुट्टी लेकर गुरुवार शाम को अपने घर पहुंचा। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सेना के जवान नवीन जाखड़ का पार्थिव शरीर लेकर आ रहे हैं।