Movie prime

Rohit Sharma: वनडे से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? सौरव गांगुली ने दी ऐसी जानकारी, फैंस में मच गई खलबली

 

Rohit Sharma: क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही T20 तथा टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों ही खिलाडी अक्टूबर माह में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने करियर का आखिरी वनडे सीरीज भी खेल सकते हैं. मतलब इस दौरे के बाद दोनों खिलाडी वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. लेकिन इस विषय पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अगर इस सीरीज में दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें इस प्रारूप में संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहिये.

 क्या एकदिवसीय से भी संन्यास लेंगे विराट और रोहित


 कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया और भारत की एकदिवसीय सीरीज के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं.

इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन  वनडे तथा 5 T20 मैचों की सीरीज होगी. सूत्रों के अनुसार 2027 मे होने वाले  विश्व  कप की रणनीति में भारतीय टीम प्रबंधन रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कोई विचार नहीं कर रही. दोनों खिलाड़ियों को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलना पड़ सकता है.

 पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहां की "मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता." एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहां की यह कहना मुश्किल है. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा वह खेलेगा. अगर ये दोनों भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो  उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. वनडे में कोहली का शानदार रिकॉर्ड है और रोहित शर्मा का भी है .

दोनों खिलाड़ी ही सीमित ओवर क्रिकेट में अद्भुत है." 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच शुरू होगे. इस सीरीज के मैच एडिलेड,प्रथ और सिडनी में खेले जाएंगे. इसके बाद इसी साल दिसंबर में दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ तीन घरेलू वनडे मैच भी खेले जाएंगे.