Movie prime

रेलवे ने टिकट बुकिंग में किए महत्वपूर्ण बदलाव, ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग की सुविधा

 

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग में कई बदलाव किए, रेलवे  ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है ।

दक्षिण रेलवे में चलने वाली आठ वदे भारत एक्सप्रेस  में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा शुरू होगी। परिणाम सकारात्मक रहे तो इसे अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी लागू कर दिया जाएगा।

पहले आरक्षण चार्ट 4 घंटे की बजाय 8 घंटे पहले बनाने की व्यवस्था शुरू करने के बाद यात्रियों के लिए यह दूसरी महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की जा रही है । चार्ट बनने के बाद यात्रियों के पास करंट टिकट लेने का विकल्प रहता है। सिट खाली रहने पर ट्रेन यात्री रेलवे स्टेशन पर करंट टिकट काउंटर या ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट ले सकते हैं। यह सुविधा सभी स्टेशनों पर शुरू नहीं की गई है। केवल 19 स्टेशनों पर करंट टिकट बुक किया जा सकते हैं जहां चार्ट बनाया जाता है।

इसलिए कई बार रेल यात्री खाली सीटों के होने पर भी टिकट बुक नहीं कर पाते हैं।
 नई व्यवस्था में ट्रेन के ठहराव वाले प्रत्येक स्टेशन पर टिकट बुक करने की सुविधा होगी।

दक्षिण रेलवे ने ट्रेन यात्रियों की टिकट आरक्षण प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए है। कोयंबटुर -बेंगलुरु, चेन्नई- विजयवाड़ा सहित आठ वदे भारत ट्रेनों में यह सुविधा लागू कर दी गई है।