आलू प्याज पर मंदी की मार, तो लहसुन में तेजी , देखें आज के ताजा भाव
मंडी में आलू और प्याज के बाजार इस बार मंदी का असर देखने को मिल रहा है।
बाजार में अब तक त्योहारी मांग भी नहीं आई है।
दरअसल, माल का स्टॉक ज्यादा होने से बाजार में ग्राहकी का दबाव नहीं दिख पा रहा है।
उधर, बांग्लादेश में प्याज के निर्यात की संभावनाएं भी लगातार कम होती जा रही है। आलू के भाव पिछले एक सप्ताह में 2 रुपए किलो तक टूटे हैं।
इससे स्टॉकिस्टों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लहसुन के भाव और मांग दोनों स्थिर बनी हुई है। मंगलवार को मंडी में आलू की आवक 8 हजार, प्याज की 45 हजार और लहसुन की 7 हजार कट्टे आवक रही।
आलू चिप्स 1300 से 1450 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1400 आगरा 900 से 1100 ज्योति मीडियम 800 से 900 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1300 से 1400 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।