Movie prime

UP News: रिश्तो को शर्मसार करने वाले दामाद और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले हुए खुलासे 

UP News: रिश्तो को शर्मसार करने वाले दामाद और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले हुए खुलासे 
 

UP News: देश में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए रिश्तो को शर्मसार करने वाले दामाद और सास को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पाठकों को बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ से एक साथ भागने वाले सास और दामाद को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस  पिछले कई दिनों से उनकी तलाश कर रही थी। दोनों सास और दामाद 10 दिनों से फरार थे। दोनों आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। दोनों जब से फरार हुए हैं तब से सोशल मीडिया पर चर्चा कई से बने हुए हैं।

पुलिस दोनों को लेकर पहुंची अलीगढ़ थाने 

कई दिनों से फरार चल रहे प्यार में पागल सास और दामाद को पुलिस आज नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने के बाद दोनों को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गई। इसके बाद दोनों को मडराक थाना पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ कर रही है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि आज ही के दिन 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी का मुहूर्त घर वालों द्वारा निकल गया था। 

लेकिन शादी से पहले ही सास और दामाद के घर से भाग जाने के बाद अब पुलिस ने ठीक शादी के दिन के एक महीना बाद 16 मई को दामाद राहुल और सास सपना को पकड़ लिया है।

सास अनिता ने पति पर लगा एक गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास और दामाद की प्रेम कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। स सपना ने अपने ही पति पर
पुलिस पूछताछ में गंभीर रोक लगाए हैं। सास अनिता ने पूछताछ में पुलिस से  कहा कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। जिस कारण से उसने राहुल के साथ भागने का फैसला किया।

अनिता ने पुलिस अधिकारियों से दादो थाने में ही रखने की गुजारिश भी की। वर्तमान में पुलिस दादों थाने में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। अनीता ने पुलिस के सामने अपने पति के अत्याचारों और मारपीट से परेशान होकर राहुल के साथ शादी करने की बात स्वीकार की। सास अनिता के अलावा दामाद को लेकर भी बड़ी बात सामने आई है। दामाद राहुल के बारे में उसके जीजा ने बताया कि राहुल इससे पहले भी दूसरे गांव की औरत को लेकर भाग चुका है। इसके अलावा भी पुलिस की पूछताछ में सास और दामाद की लव स्टोरी में कई बड़े खुलासे हुए हैं।