Movie prime

Plane crash :राजस्थान में वायुसेना का विमान क्रैश, रोहतक के पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु समेत दो शहीद,पांच महीने में तीसरा जगुआर दुर्घटनाग्रस्त

 
 Air Force plane crashes :भारतीय वायुसेना का जगुआर ट्रेनी विमान बुधवार दोपहर राजस्थान में क्रैश हो गया। दोनों पायलटों की मौत हो गई। शहीद हुए पायलट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोकेंद्र सिंह सिंधु (33) थे। वह रोहतक में देव कॉलोनी के रहने वाले थे। वायु सेना ने कहा, विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश दिया है। चूरू एसपी जय यादव ने बताया, प्लेन राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में क्रैश हुआ। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।

बता दें कि शहीद पायलट लोकेंद्र के पिता जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं। उन्होंने कहा कि लोकेंद्र की पत्नी सुरभि सिंधु डॉक्टर हैं। बेटे की पत्नी का भाई भी एयरफोर्स में ही सूरतगढ़ में तैनात है। उसने ही सुरभि को लोकेंद्र के शहीद होने की जानकारी दी। परिवार के मुताबिक लोकेंद्र सिंधु एयरफोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर तैनात थे।

राजस्थान में वायुसेना का विमान क्रैश, रोहतक के पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु समेत दो शहीद...

2 अप्रैल 2025 गुजरात के जामनगर में जगुआर क्रैश। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव मौत। दूसरा पायलट बचा।

7 मार्च 2025: हरियाणा के

पंचकूला में मोरनी हिल्स के पास ट्रेनी जगुआर क्रैश हुआ। दोनों पायलट सुरक्षित बचे।

पिछले 10 वर्ष में 30 से अधिक जगुआर क्रैश हो चुके हैं।